देहरादून:मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू (Chief Secretary Dr Sukhbir Singh Sandhu) ने मंगलवार को सचिवालय में देहरादून शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक के दौरान जो भी निर्णय हों, इनसे धरातल पर सुधार दिखाई दें. इसके प्रयास किए जाएं.
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति पाने के लिए 3ई (एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग) पर फोकस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें. चालान और वाहन टॉविंग कर एनफोर्समेंट करें. जहां-जहां पर जंक्शन में इंजीनियरिंग वर्क कर सुधार किया जा सकता है, किया जाए.
उन्होंने इसके लिए डीएम देहरादून को बेस्ट एक्सपर्ट ट्रैफिक प्लानर (Best Expert Traffic Planner) या ट्रैफिक कंसल्टेंट (Traffic Consultant) नियुक्त किए जाने के भी निर्देश दिए. साथ ही, अन्य बड़े शहरों जहां अत्यधिक ट्रैफिक होने के बाद भी ट्रैफिक जाम नहीं लगता, ऐसे शहरों में क्या व्यवस्था की गई है ? इसका भी अध्ययन किया जाए. मुख्य सचिव ने शहर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाकर चालान की संख्या और टॉविंग चार्ज (Towing Charges) भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़कों में खड़ी होने वाली स्कूल बसों और शराब के ठेकों के पास खड़े वाहनों पर भी चालान किए जाने के निर्देश दिए. स्कूलों को स्कूल परिसर में ही स्कूल बसों को खड़ा किए जाने के लिए बात की जाए.