देहरादूनःमुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने सचिवालय में राज्य में नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्रों का दौरा करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि जो नशामुक्ति केंद्र अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें सहयोग प्रदान किया जाए.
मोबाइल मेंटल हेल्थ केयर वैन चलाने और रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए नई स्कीम बनाने के निर्देश - CS SS Sandhu held review meeting on de addiction
मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में नशामुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पर समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव ने मेंटल हेल्थ केयर सेंटर सेलाकुई (Mental Health Care Center Selakui) को और मजबूत किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने परिचरों हेतु 5 कमरों की व्यवस्था के साथ ही 10 डोरमेट्री की व्यवस्था शीघ्र अतिशीघ्र सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दूर दराज के लोगों को भी इसकी जानकारी हो इसके लिए इसका प्रचार प्रसार किया जाए. उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं के लिए एक-एक डेडिकेटेड मोबाइल मेंटल हेल्थ केयर वैन शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर दिए बड़े निर्देश, पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा पर कही ये बात
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे मानसिक स्वास्थ्य रोगी जिनका उपचार अपने घरों में चल रहा है, उन्हें नजदीकी उपलब्ध चिकित्सक के पास दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के प्रयास किए जाएं. ताकि उन्हें दवाओं के लिए सेलाकुई तक ना आना पड़े. उन्होंने रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए नई स्कीम तैयार किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकारी रिहैबिलिटेशन सेंटर में पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही बहुत अच्छा कार्य कर रहे निजी और एनजीओ के माध्यम से चल रहे केंद्रों को सहयोग उपलब्ध कराया जाए.