देहरादून: उत्तराखंड में हर साल निकलने वाला लाखों टन कूड़ा एक बड़ी समस्या बना हुआ है. जिसको देखते हुए अब मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने मंगलवार को सचिवालय में ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि शत प्रतिशत ठोस कूड़ा निस्तारण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठान, सोर्स सेग्रीगेशन और डस्टबिन फ्री सिटी की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. साथ ही सीएस ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में विश्वस्तरीय ठोस कूड़ा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए अगले 15 दिनों में एक प्लान तैयार करें.
सीएस संधू ने कहा कि इस योजना के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. तमाम योजनाओं पर कार्य करने के बाद गैप फंडिंग के लिए स्टेट बजट से व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, मुख्य सचिव ने राज्य में तमाम स्थानों से लीगेसी वेस्ट को भी जल्द से जल्द हटाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही लीगेसी वेस्ट हटाए जाने के बाद खाली पड़े भूमि का बेहतर इस्तेमाल हो सके, इसके लिए स्थानीय जरूरतों और परिस्थितियों के अनुसार ही भूमि उपयोग की योजना तैयार की जाए.
ये भी पढ़ेंःबेस अस्पताल श्रीनगर में अब नहीं होगी खून की बर्बादी, ब्लड बैंक में लगाई जाएगी खास डिवाइस