देहरादूनःमुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में चंपावत जिले के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्ति के लिए होने वाली सभी गतिविधियों की समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए. ताकि सभी काम समय से पूरे हो सकें.
मुख्य सचिव एसएस संधू ने लोक निर्माण विभाग से संबंधित घोषणाओं के लिए अधिकारियों को फेज वन और फेज टू के कार्यों में गति लाते हुए तेजी से पूरा करने को कहा. उन्होंने जिम कॉर्बेट ट्रेल (Jim Corbett Trail) के लिए डीएफओ को जल्द डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. साथ ही चंपावत को पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने को भी कहा. बकायदा इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के निर्देश भी दिए.