देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने सचिवालय में आयुष विभाग की बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा केरला आयुर्वेद को उत्तराखंड में बढ़ावा देने की आवश्यकता है. प्रदेश के डॉक्टर सहित 100 प्रतिशत स्टाफ को प्रशिक्षण कराया जाए. डॉक्टरों को प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तरीय संस्थानों में भेजने की आवश्यकता है. इसके लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. सीएस ने कहा आयुर्वेदिक संस्थानों और आयुर्वेदिक चिकित्सकों को राज्य से जो भी सहायता चाहिए, उन्हें दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में ऋषिकेश और देहरादून में विश्वस्तरीय पंचकर्मा केंद्र बनाए जाएं.
मुख्य सचिव ने कहा आयुर्वेदिक पद्धति उच्चस्तरीय होने के बावजूद प्रमाणों की कमी के कारण ज्यादा प्रयोग में नहीं लाई जाती. इसके लिए अनुसंधान और प्रलेखन की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. रिसर्च को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए. जानकारी और प्लेटफार्म न मिलने के कारण इस दिशा में किए गए कार्यों की किसी को जानकारी नहीं होती. उन्होंने इसके लिए ई-मैगजीन भी संचालित किए जाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:Joshimath Cricis: केदारनाथ की तर्ज पर क्या जोशीमठ में होगा पुनर्निर्माण?, जाने वैज्ञानिकों की राय