देहरादूनःपूरा देश इस समय होली के रंग में रंगा है. लेकिन देश के जवान के सीने में इस मौके पर भी पुलवामा हमले का दर्द दहक रहा है. यही वजह है होली जैसे बड़े पर्व को पूरे देश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस यानी सीआरपीएफ नहीं मना रही है. इस मौके पर देहरादून में मौजूद सीआरपीएफ के कुछ जवानों से और आईजी नरेंद्र कुमार भारद्वाज से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की और जाना की इस मौके पर जब पूरा देश होली का पर्व मना रहा है तो ऐसे में सीआरपीएफ के जवान होली ना मना कर अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहें हैं.
14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का मंजर ना तो देशवासी भूल पाए हैं और ना ही सेना भूल पायीहै. होली जैसे बड़े पर्व पर भी इसका असर पूरी तरह से सीआरपीएफ में देखा जा सकता है. देहरादून में मौजूद सीआरपीएफ की एक टुकड़ी और आईजी सीआरपीएफ नरेंद्र कुमार भारद्वाज से ईटीवी भारत ने खास बात की. जिसमें आईजी सीआरपीएफ ने बताया कि सीआरपीएफ हर त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाती है, लेकिन इस बार पुलवामा घटना की वजह से पूरा देश आहत है और खास तौर से सीआरपीएफ के 40 जवान इस आतंकी हमले में शहीद हुए थे. सीआरपीएफ महानिदेशालय में उन शहीदजवानों की श्रद्धांजलि स्वरूप इस बार होली नहीं मना रहा है.