देहरादून:सीआरपीएफ देहरादून सेक्टर के आईजी एनके भारद्वाज आज सेवानिवृत्त हो गए. इस मौके पर सेक्टर कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उनकी उपलब्धियों और उनके प्रयासों के बारे में बताया गया. कार्यालय परिसर में उन्हें सलामी देते हुए सीआरपीएफ की परंपरा के अनुसार उनकी गाड़ी को जवानों द्वारा गेट तक खींचा गया.
बता दें कि, नरेंद्र कुमार भारद्वाज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. इसके लिए उन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. दूसरी तरफ नरेंद्र कुमार भारद्वाज द्वारा कई तरह के कोर्स भी किए गए हैं. जिसमें कमांडो कोर्स, ऑडिटर कोर्स, अंडरस्टैंडिंग एंड मैनेजिंग मीडिया जनरल, सिक्योरिटी मैनेजमेंट कोर्स इत्यादि शामिल हैं.