देहरादून/नैनीताल/काशीपुर/कोटद्वार/ऋषिकेश:आज शाम 7:00 बजे से 3 मई की सुबह 5:00 बजे तक देहरादून नगर निगम क्षेत्र, छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन क्षेत्र में और ऋषिकेश नगर निगम में 1 सप्ताह का कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. इस कारण आज लोग पैनिक दिखे. बाजारों में भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हुआ. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी देहरादूनवासियों से अपील की है की किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सभी आवश्यक दुकानें पूरे हफ्ते खुली रहेंगी. एसएसपी का कहना है कि एक हफ्ता बंद होने के कारण लोग अतिरिक्त सामान खरीद रहे हैं.
जिलाधिकारी ने की लोगों से खास अपील
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय किया गया है. आज शाम से कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो अगले सोमवार की सुबह पांच बजे तक चलेगा. जिला प्रशासन ने देहरादून वासियों से अनुरोध किया है कि इस कर्फ्यू के दौरान जरूरी समान की दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए बाजारों में भीड़ न लगाएं. इसलिए आवश्यक दुकानों में कोई कमी नहीं की जाएगी. जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और जिला प्रशासन का सहयोग करें.
पढ़ें- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी की करना चाहते हैं शिकायत, इस नंबर पर संपर्क करें
वहीं, देहरादून एसएसपी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज जो भीड़ है तो उसका कारण है कि अगले एक हफ्ते तक दुकानें बंद रहेंगी, इसलिए लोग अतिरिक्त खरीदारी कर रहे हैं.
काशीपुर बाजार में दिनभर रहा अफरा-तफरी का माहौल
प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग में प्रदेशभर में लॉकडाउन के फैसले लिए जाने की आशंका ने काशीपुर के बाजार में आज अचानक भीड़ बढ़ा दी. लोग घर का जरूरी सामान लेने और पर्याप्त मात्रा में उसे एकत्र करने उमड़ पड़े. इससे बाजार में काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.