देहरादून: कोरोना काल में रोजगार की आस लगाए युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिला है. कोटद्वार में सेना भर्ती मेला लगा है. सेना भर्ती मेले में शामिल होने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. इसी के लिए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भारी तादाद में युवक अपना कोरोना टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं.
अस्पताल में युवाओं की भारी भीड़ के चलते जनरल मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं की अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा. तब कहीं जाकर कोरोना जांच की प्रक्रिया को गति मिल पाई.
पढ़ें-दिल्ली एम्स में चल रहा CM त्रिवेंद्र का इलाज, 5 डॉक्टरों की टीम रख रही स्वास्थ्य पर नजर
बता दें कि इन दिनों कोटद्वार में सेना की भर्ती हो रही है. 30 दिसंबर को देहरादून जिले के युवाओं का नंबर है. भर्ती में शामिल होने के लिए युवकों की कोरोना जांच होनी अनिवार्य है. भर्ती में वो युवा शामिल हो सकते हैं जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हो. कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक कोटद्वार में सेना भर्ती रैली में गढ़वाल रीजन से भी काफी युवा शामिल होने जा रहे हैं. युवाओं को भर्ती में शामिल होने से पहले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य है. ऐसे में अस्पताल में युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. मंगलवार को युवाओं की भारी तादाद को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी.
चिकित्सा अधीक्षक अनिल उप्रेती ने बताया की अस्पताल की तरफ से कोशिशें की जा रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की कोरोना जांच की जाए. इसके लिए कुछ युवाओं को बुधवार को भी कोरोना जांच के लिए अस्पताल बुलाया गया है.