देहरादून: प्रदेश में बीते दिन प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला सुर्खियों में बना रहा. इसको लेकर पूरे सूबे में कांग्रेस सियासत करती दिखाई दी. वहीं पुलिस की बर्बरता को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिला. देहरादून में युवाओं का परीक्षाओं की शुचिता बनाने के लिए जांच की मांग के लिए शुरू हुआ आंदोलन अभी जारी है. लेकिन इस बीच देहरादून मसूरी बस स्टैंड से कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जो यह जाहिर करती हैं कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर भी चिंता कम नहीं है. शायद इसीलिए अब युवा फिलहाल आंदोलन से हटकर रविवार को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की ओर रवाना होने लगे हैं.
Patwari Recruitment: आंदोलन के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा देने रवाना हुए युवा, बस स्टैंड पर उमड़ा हुजूम - Patwari recruitment in Dehradun
देहरादून में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पहले से ही पेपर लीक मामले से छात्रों में निराशा है, जिसके बाद छात्र सरकार के खिलाफ मुखर हैं. वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों की काफी भीड़ देखी गई. लोकल बसों में चढ़ने के लिए छात्र जद्दोजहद करते दिखाई दिए.
भर्ती परीक्षाओं में सीबीआई जांच की मांग करने वाले छात्रों का धरना प्रदर्शन और पुलिस से झड़प पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड की सुर्खियां बना है. लेकिन इस बीच कुछ तस्वीरें ऐसी देखने को मिल रही हैं, जिन्हें देख कर लग रहा है कि यह छात्र अपने भविष्य की भी चिंता कर रहे हैं. दरअसल 1 दिन के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर अधिकतर छात्र रविवार को होने वाली पटवारी की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हुए. स्थिति यह रही कि मसूरी बस स्टैंड पर तो युवा भारी संख्या पर पहुंच गए और यहां बसों की कम संख्या के कारण बसों की खिड़कियों और दरवाजों से बमुश्किल बसों में सवार होने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें-Section 144 in Dehradun: देहरादून में लगाई गई धारा 144, छावनी में तब्दील हुआ कचहरी परिसर
हालांकि इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. करीब 40 बसों को मंगाया गया, जिसके बाद युवाओं को उनके परीक्षा केंद्रों के लिए बसों से रवाना किया गया. हालांकि कुछ छात्र शहीद स्मारक पर अब भी बने हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या अब पहले से काफी कम हो गई है. अब कई छात्र अपनी परीक्षाओं को देखते हुए यहां से जा चुके हैं और रविवार को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रों में उनका पहुंचना शुरू हो गया है. सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि परिवहन विभाग की बसों में युवाओं का परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए मुफ्त सफर रखा जाएगा और इस दौरान छात्र बिना किराया दिए अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकेंगे.