उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 3.0: खुली दुकान-छलके जाम, हवा में उड़ गए नियम तमाम - LOCKDOWN UTTARAKHAND

देहरादून में शराब और अन्य गैर-जरूरी दुकानों के खुलने से सड़कों पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा.

हवा में उड़ गए नियम तमाम
हवा में उड़ गए नियम तमाम

By

Published : May 4, 2020, 9:32 PM IST

देहरादून: देश भर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन के दो चरण काफी काम आए. लेकिन 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला ही दिन हैरान-परेशान करने वाला था. छूट मिलते ही शराब और अन्य गैर-जरूरी दुकानों के खुलने से सड़कों पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. जिसकी वजह से पुलिस कर्मी और सिविल डिफेंस के लोग काफी परेशान नजर आए. पुलिसकर्मियों का कहना है कि पिछले 40 दिन तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन लॉकडाउन का तीसरा चरण बेमतलब नजर आया.

देहरादून की सड़कों पर नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. सिटी पेट्रोल यूनिट ने भी नियमों की धज्जियां उड़ाने पर वाहनों का चालान किया. पुलिसकर्मियों का मानना है कि छूट मिलते ही लोग सड़कों पर बेफ्रिक होकर घूम रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

हवा में उड़ गए नियम तमाम

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN 3.0: सड़कों पर 'प्रेमियों' का हुजूम, आ रही नोटबंदी की याद

उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन पर 4 मई को पूरे प्रदेश में कुल 38 मुकदमे दर्ज करते हुए पुलिस ने 312 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश में अभी तक लॉकडाउन नियम तोड़ने पर कुल 2541 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 13 हजार 108 लोगों को गिरफ्तारी हुई है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 31 हजार 64 वाहनों का चालान और 5 हजार 932 वाहनों को सीज कर 1 करोड़ 58 लाख जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details