देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने परेड ग्राउंड पहुंचे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों में पीएम मोदी के इस चुनावी दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग परेड ग्राउंड में सुबह से ही हाथों में कमल के फूल, बैनर और स्टीकर लेकर रैली में पहुंचे हैं. अभी भी लोगों का परेड ग्राउंड में पहुंचना जारी है. ईटीवी भारत ने परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों से बात की और उनकी राय ली...
बता दें कि, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पहुंचे थे. यहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए.