उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परेड ग्राउंड में PM मोदी की रैली में उमड़ी भीड़, 'नमो' को सुनने को बेकरार हैं लोग - uttarakhand news

प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने व देखने के लिए काफी उत्साहित है. लोग बेसब्री से प्रधानमंत्री का परेड ग्राउंड में इंतजार कर रहे हैं.

Waiting for Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार

By

Published : Dec 4, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 11:16 AM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने परेड ग्राउंड पहुंचे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों में पीएम मोदी के इस चुनावी दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग परेड ग्राउंड में सुबह से ही हाथों में कमल के फूल, बैनर और स्टीकर लेकर रैली में पहुंचे हैं. अभी भी लोगों का परेड ग्राउंड में पहुंचना जारी है. ईटीवी भारत ने परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों से बात की और उनकी राय ली...

बता दें कि, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पहुंचे थे. यहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए.

प्रधानमंत्री का परेड ग्राउंड में इंतजार कर रहे लोग.

पढ़ें:उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने पहुंचे PM मोदी, दून में रैली भी होगी

उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां हुई हैं. जनता परेड ग्राउंड में पहुंचकर अब पीएम मोदी का इंतजार कर रही है. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियों में जुटी हुई थी.

Last Updated : Dec 8, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details