ऋषिकेश:रायवाला से लेकर लालतप्पड़ तक हर रोज फ्लाईओवर और सौंग नदी के पुल से गुजरने वाले हजारों मुसाफिरों की जान खतरे में है. इस खतरे की वजह एक्सपर्ट चोर हैं, जोकि पुल और फ्लाईओवर के नीचे लगे लोहे के क्रॉस ब्रेसिंग ही चोरी कर रहे हैं. हैरत की बात यह है कि यह चोरी एक एक-दो बार नहीं, बल्कि कई दफा हो चुकी है. सिर्फ इतना ही नहीं, स्थानीय पुलिस से शिकायत के बावजूद अभीतक न तो शिकायत ही दर्ज की गई है और न ही यूपी सेतु निर्माण निगम की शिकायती चिट्ठी के बावजूद पुलिस चोरों का पता लगा पाई है.
पुलिस की दलील है कि शिकायत पर जांच हुई थी, जिसमें लावारिश हालत में लोहे का कुछ सामान बरामद किया गया था. इस सामान को निर्माण एजेंसी के हवाले करने का भी दावा है. दिलचस्प यह है कि पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ कोई केस तक दर्ज नहीं किया. लिहाजा, अब लापरवाही से स्थिति यह है कि सौंग नदी पर बना पुल और तीन पानी व लालतप्पड़ फ्लाईओवर खतरे में है.
निगम के सहायक अभियंता ओपी राम के मुताबिक चोरी का यह सिलसिला साल 2021 के अक्टूबर महीने से चल रहा है. पहले लालतप्पड़ फ्लाईओवर (Elephant Corridor) से चोरी हुई. पुल के नियमित निरीक्षण के दौरान इसकी जानकारी हुई. इसकी शिकायत रायवाला पुलिस से की गई. तीन पानी फ्लाईओवर और अब सौंग नदी के पुल से लगातार क्रॉस ब्रेसिंग की चोरी हो रही है. उन्होंने बताया कि अभीतक 25 लाख रुपए के क्रॉस ब्रेसिंग चोरी हो चुके हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा, तो इससे इन पुलों के गिरने की भी आशंका है.