उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसानों ने लगाई मुआवजे की गुहार - rain in mussoorie-Dhanaulti

धनौल्टी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. धनौल्टी में बीते दिन से रुक-रुक कर हो रही ओलावृष्टि से स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

hail-storm-in-dhanaulti
ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

By

Published : Apr 23, 2021, 8:07 AM IST

मसूरी:पर्यटन नगरी धनौल्टी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. धनौल्टी में बीते दिन से रुक-रुक कर हो रही ओलावृष्टि से स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. जिसको लेकर किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

धनौल्टी में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद.

धनौल्टी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत दिन से रुक-रुककर हो रही ओलावृष्टि से स्थानीय किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. जिससे स्थानीय किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

स्थानीय किसान पपेंद्र असवाल का कहना है की ओलावृष्टि के चलते उनकी सेब, सब्जी और गेहूं आदि की फसल खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

पढ़ें:मसूरी में उमड़-घुमड़ कर बरस रहे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

स्थानीय निवासी कुलदीप नेगी ने कहा की धनौल्टी एक कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के स्थानीय लोगों की आजीविका का संसाधन कृषि ही है. ओलावृष्टि होने के कारण स्थानीय किसानों के फलदार पेड़, पौधे व आलू और मटर की फसल को नुकसान हुआ है. जिसका प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और नुकसान का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details