ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के कब्जे से ढालवाला स्थित एक फैक्ट्री से चोरी की गई लोहे की 35 प्लेट भी बरामद की गई हैं. पूछताछ में आरोपियों ने फैक्ट्री में चोरी करने का जुर्म भी कबूल किया है. दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
गार्ड ने दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी:मुनि की रेती थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद कंडवाल की ढालवाला में लोहे की फैक्ट्री है, जहां उन्होंने एक सप्ताह पहले वीरभद्र रोड निवासी गोपाल नाम के गार्ड को फैक्ट्री की रखवाली के लिए तैनात किया था, लेकिन गोपाल ने फैक्ट्री में रखवाली के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद गोपाल ने नौकरी पर आना छोड़ दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर गोपाल को उसके साथी अमजद के साथ गिरफ्तार कर लिया है.