देहरादून: कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू था. इसका असर अपराध पर भी देखने को मिला. उत्तराखंड में भी अपराध का ग्राफ गिरा है. महिलाओं से जुड़े अपराध को छोड़ दे तो उत्तराखंड में आपराधिक वारदातें पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल 50 प्रतिशत तक कम हुई है. इसकी मुख्य वजह सड़क पर पुलिस की मौजूदगी, जगह-जगह लगाई गई पिकेट और अधिक पेट्रोलिंग बताई जा रही है.
अधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2018 में कुल 10364 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि साल 2019 में राज्य भर में 9247 अपराधिक मुकदमे दर्ज हुए. वहीं इस साल 31 अक्टूबर 2020 तक भले ही 9448 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इसमें से 4854 लॉकडाउन एवं कोरोना की गाइडलाइन उल्लंघन के हैं. ऐसे कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामलों को अलग कर दिया जाए तो पिछले सालों की तुलना में आपराधिक वारदातें 50 प्रतिशत तक कम हुई है. हालांकि चिंता की बात ये है कि महिला से जुड़े अपराधों में कोई खास कमी नहीं आई है.
अनलॉक में सक्रिय हुए अपराधी