उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में खाने के लिए आपस में भिड़े दो पक्ष, चली गोली, एक शख्स घायल - दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद

Fight Between Two Parties देहरादून के होटल में चल रही नाइट पार्टी के दौरान दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे. इस दौरान एक युवक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 11:01 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के बंसत विहार थाना क्षेत्र में नाइट पार्टी के दौरान दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंचा. इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक, वसंत विहार थाना क्षेत्र से एक होटल में नाइट पार्टी चल रही थी. तभी दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर बहस करने लगे. विवाद बढ़ा तो मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से मामले का शांत कराया, लेकिन जैसे ही दोनों पक्ष होटल से बाहर निकले, उनके बीच फिर से बहस होने लगी. इस बार मामला मारपीट तक पहुंच गया.

आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि गोली फर्श पर लगने के बाद युवक के पैर में लगी. पैर में गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद गोली मारने वाला युवक और अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला रविवार देर रात का है. लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में रविवा को कोई तहरीर नहीं दी थी. हालांकि सोमवार को इस मामले में गोली लगने वाले युवक की तरफ से तहरीर आई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी, उसका नाम आभास चौहान है, जो यूपी के सहारनपुर जिले के बेहट का रहने वाला है. आभास चौहान का देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. आभास चौहान ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया था. वहीं कुलदीप कुमार निवासी वसंत विहार ने किसी बात पर झगड़ा किया. आरोप है कि कुलदीप कुमार ने ही उसके पैर में गोली मारी है. पुलिस ने आभास की तहरीर के आधार कुलदीप कुमार और प्रकाश गिरी समेत अन्य पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
ये भी पढ़ेंःखुलासा: चौथा पति निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए नाड़े से घोंट दिया गला

पुलिस ने बताया कि कुलदीप कुमार निवासी वसंत विहार पेशे से वकील है और डीएवी कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है. वहीं, कुलदीप ने भी इस मामले पर पुलिस को तहरीर दी है. कुलदीप ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए होटल गया था. उसकी पार्टी में कुछ बाहरी लोगों जबरदस्ती आ गए. इसके बाद उन बाहरी लोगों से बहस हुई. इस दौरान उन सभी अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. थाना वसंत विहार प्रभारी महादेव सिंह उनियाल ने बताया है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर आने के बाद क्रॉस मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details