ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत संत सेवा आश्रम घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा में बह गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर युवक को तलाशने के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया. फिलहाल गंगा में युवक का कुछ पता नहीं चला है.
दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगा में बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Youth drowns in river Ganga
Youth Drowns Ganga River ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा नदी में नहाते समय बह गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 9, 2023, 12:59 PM IST
नहाते समय डूबा युवक:लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय दिल्ली निवासी प्रिंस राजपूत अपने 9 साथियों के साथ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचा. इस दौरान संत सेवा आश्रम घाट पर प्रिंस नहाने के लिए गंगा में उतर गया था.गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होने की वजह से प्रिंस अचानक गंगा की तेजधार के साथ बह गया. साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन युवक का गंगा में अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
पढ़ें-ऋषिकेश के नीम बीच पर नहाने गया यूपी का युवक बहा, जल पुलिस ने बचाई जान
युवक की खोजबीन में जुटी पुलिस:लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. फिलहाल प्रिंस का कुछ पता नहीं चला है. जगह-जगह गोताखोर भी युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलते ही परिजन भी दिल्ली से लक्ष्मण झूला संत सेवा आश्रम घाट पर पहुंच चुके हैं. वहीं घटना के बाद से युवक के साथियों में शोक की लहर है.