मसूरी: ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे. टीम ने काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक को निकालकर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक की मृत घोषित कर दी.
मसूरी में खाई में गिरने से सैलानी की मौत, रिश्तेदारों के साथ घूमने आया था युवक - Crime News
Youth dies after falling into ditch मसूरी में एक युवक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया. पुलिस युवक को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक रिश्तेदारों के साथ मसूरी घूमने आया हुआ था.
पैर फिसलने से खाई में गिरा युवक:मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते देर शाम शहर के पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई. मृतक दिल्ली से अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क के पास युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया था. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि युवक काफी गहरी खाई में गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
रिश्तेदारों के साथ घूमने आया था युवक:जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया.उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार (29) पुत्र ब्रह्म कुमार निवासी, दुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई है. उमेश अपने चाचा रवि और दो अन्य रिश्तेदार अमन, देवेंद्र के साथ मसूरी घूमने आया था. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.