उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत ने युवक को बनाया चोर, दुकान से उड़ाए पैसे, 26 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा गया - सीसीटीवी फुटेज ने चोर को पकड़वाया

Drug addicted youth arrested for stealing in Dehradun देहरादून में रहने वाला एक युवक नशे की गिरफ्त में ऐसा आया कि उसने दुकान से चोरी कर ली. इस युवक ने अपने घरवालों को झांसा दिया कि वो चमोली जा रहा है. चमोली ना जाकर उसने रात में एक दुकान में चोरी कर ली. पुलिस ने 26 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया.

Drug addicted youth Dehradun
देहरादून चोरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 8:11 AM IST

देहरादून: बंद पीएससी दुकान में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को रायपुर पुलिस ने एमडीडीए कालोनी के पास भगत सिंह पुल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

घरवालों को दिया चमोली जाने का झांसा: चोरी के आरोपी ने शातिर तरीके चोरी करते हुए अपने घरवालों को दिखाने के लिए उनके सामने बड़ा ड्रामा किया. चोरी की घटना के एक दिन उसने चमोली जाने का नाटक किया. घरवालों को दिखाने के लिए वो चमोली जाने वाली बस में बैठ गया था. घरवालों के जाने के बाद वो बस से उतर गया. अगले दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चमोली न जाकर पीएससी सेंटर में की चोरी: 11 दिसंबर को मंजीत पाल निवासी पाल जन सेवा केन्द्र जैन प्लाट, रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि 10 दिसंबर की रात में अज्ञात चोर द्वारा उनकी जैन प्लाट रायपुर स्थित पीएससी सेन्टर दुकान का ताला तोडकर 40 हजार रुपये की नकदी और मोबाइन फोन चार्जर, हेडफोन और आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस ने खंगाले 26 सीसीटीवी फुटेज: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले मार्गों पर लगभग 01 किलोमीटर के रेडियस में लगे कुल 26 सीसीटीवी फुटैज को चेक किया. घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति के दुकान के अन्दर आने ओर घटना के बाद जाने की फुटेज मिली.

सीसीटीवी फुटेज ने चोर को पकड़वाया: गौर से देखने पर व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई. इस पर सुनील कुमार के घर में दबिश दी गयी तो उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुनील कुमार एक दिन पहले चमोली जा चुका है. जिस पर पुलिस टीम द्वारा एमडीडीए कॉलोनी के पास भगत सिंह पुल से आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी और पीड़ित का आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया.

नशे के लिए की चोरी: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी नशा करने का आदी है. नशे के खर्चे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: भवाली में पड़ोसी ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो भगा ले गया, अब हुई 20 साल की जेल

ये भी पढ़ें: 30 दिन के भीतर दुकान में दूसरी बार चोरी, इस बार CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details