उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश से लापता महिला गोंडा से बरामद, रुड़की में नवविवाहिता ने किया सुसाइड - ऋषिकेश से लापता महिला मिल गई

Rishikesh Waman Kidnap बीती 11 सितंबर को ऋषिकेश से लापता महिला मिल गई है. महिला उत्तर प्रदेश के गोंडा से बरामद हुई है. इस महिला ने दूसरे महिला पर अपहरण करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उधर, रुड़की में नवविवाहिता ने सुसाइड कर ली. सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि 'वो अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है.'

Roorkee Woman Suicide
रुड़की में नवविवाहिता ने लगाई फांसी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 10:05 PM IST

ऋषिकेश/रुड़कीः गुमानीवाला से गायब एक महिला गोंडा से बरामद हुई है. महिला ने अपहरण की बात पुलिस को बताई है. पुलिस मामले में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही कोर्ट में बयान कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव कमरे मिला है.

बता दें कि 11 सितंबर शाम को गुमानीवाला की रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत श्यामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी. आज मंगलवार को पुलिस ने महिला को उत्तर प्रदेश के गोंडा से सकुशल बरामद कर लिया है.

वहीं, महिला का अपहरण करने वाली दूसरी महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत महिला ने बताया कि गुमानीवाला में ही उसके ससुर की कपड़े की दुकान है. जिसमें एक महिला नौकरी करने आई थी, लेकिन उसके काम से नाखुश होने पर उसके ससुर ने उसे नौकरी से निकाल दिया था.

पीड़िता ने बताया कि नौकरी से निकालने के कुछ दिन बाद महिला का फोन उसके पास आया. उसने उसे हनुमान मंदिर के पास बुलाया. आरोप है कि जब वो वहां पहुंची तो आरोपी महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो वो किसी अंजान जगह पर थी.
ये भी पढ़ेंःपिज्जा में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दरिंदे को किया गिरफ्तार

वहीं, आरोपी महिला से घर जाने की जिद की तो उसने उसे धमकाया और जबरन अपने साथ कहीं ले गई. पीड़िता का आरोप था कि उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. कई दिनों के बाद किसी तरह से उसने अपनी मां से संपर्क किया और आपबीती सुनाई. जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस से संपर्क साधकर घटना की जानकारी दी.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले गुमानीवाला से गायब हुई महिला को यूपी के गोंडा से सकुशल बरामद कर लिया गया है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाली महिला के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब मजिस्ट्रेट बयान के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की में नवविवाहिता ने किया सुसाइडः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव तीसरी मंजिल पर बने कमरे में मिला है. मौके पर कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामलीला टीला निवासी पूजा उर्फ भूमिका (उम्र 27 वर्ष) की शादी 27 जून 2023 को रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ला निवासी गौरव के साथ हुई थी. पूजा का कमरा ससुराल में तीसरी मंजिल पर था.
ये भी पढ़ेंःकबाड़ियों से सावधान! देहरादून में घरों की रेकी कर जेवरात चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार

मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे परिवार का सदस्य तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचा तो पूजा का शव कमरे के लटका मिला. नवविवाहिता का शव लटका देख उसने शोर मचा दिया. जिसके बाद परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

रुड़की में नवविवाहिता की मौत

वहीं, सूचना पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि 'वो अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है. उसके पति या अन्य किसी की इसमें कोई गलती नहीं है.'

पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है. ससुराल के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. -अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details