ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान एक महिला गंगा में बह गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में महिला की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल महिला का कुछ पता नहीं चला है.
मस्तराम घाट पर नहाते समय गंगा में बही गुजरात की महिला, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम - गंगा नदी
Woman drowned in Rishikesh Gangaa ऋषिकेश में गुजरात की एक महिला नहाते समय गंगा में बह गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक महिला का काई सुराग नहीं लग पाया है.
एसडीआरएफ के मुताबिक सुबह गुजरात के पर्यटकों का एक दल लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के लिए पहुंचा. इस दौरान नीलू बेन नाम की महिला नहाने के दौरान अचानक गंगा में बह गई. महिला को बहता देख अन्य साथियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट पर पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना. फिलहाल गंगा में नीलू बेन का कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि नीलू बेन अहमदाबाद की रहने वाली हैं.
घटना के बाद से उनके साथियों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. एसडीआरएफ मस्तराम घाट से बैराज जलाशय की ओर सर्च ऑपरेशन चला रही है. डीप डाइविंग टीम भी कांटे डालकर महिला को सर्च करने की कोशिश में लगी है. महिला के साथियों ने बताया कि अचानक डिसबैलेंस होने की वजह से महिला गंगा में बही. संभवत गंगा में महिला का पैर फिसला है. बता दें कि गंगा में बहने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है.फिलहाल यात्रा सीजन भारी बारिश की वजह काफी कम है. राफ्टिंग करने वाले पर्यटक भी राफ्टिंग पर बैन होने की वजह से नहीं आ रहे हैं. इसलिए करीब एक महीने बाद गंगा में बहने का यह मामला सामने आया है.