उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्लेमेंट टाउन थाना मारपीट मामला, Viral Video से लगे आरोप, पुलिस ने भी बताई 'सच्चाई'

देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया जा रहा है. मामला 1 जुलाई का है लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है. फिलहाल थाना पुलिस ने भी कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिससे मामला कुछ और ही नजर आ रहा है.

marpeet
मारपीट

By

Published : Jul 30, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 4:51 PM IST

थाने में मारपीट के वायरल वीडियो पर तफ्तीश.

देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंर्तगत सोसायटी एरिया में मकान मालिक और किरायेदारों के बीच दरवाजे की 200 रुपए की कुंडी खराब होने पर 1 जुलाई को विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि मकान खाली कराने के लिए फौजी (रिटायर्ड) मकान मालिक अपने तीन बेटों के साथ किरायेदारों को लेकर क्लेमेंट टाउन थाना पहुंच गए थे. लेकिन थाने में किरायेदारों के साथ फौजी मकान मालिक का विवाद और भी ज्यादा बिगड़ गया. आरोप था कि फौजी के बेटों ने थाने में किरायेदारों के साथ मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस मारपीट में थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी शिशु पाल राणा भी जख्मी हो गए थे. मामले पर थाना प्रभारी समेत किरायेदारों की तहरीर पर फौजी पिता व तीनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने चारों को जेल भी भेजा था.

वायरल वीडियो: वहीं, अब मामले के एक महीने बाद थाने के अंदर मारपीट प्रकरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो थाने के अंदर का है, जहां कुछ पुलिस कर्मी भी मौजूद हैं. वीडियो में फौजी धन सिंह फर्त्याल उनका बेटा विनय फर्त्याल, अरुण फर्त्याल और वरूण फर्त्याल आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें थाने के अंदर पुलिसकर्मियों ने पीटा है. फौजी धन सिंह फर्त्याल और उनके एक बेटे के चेहरे पर खून भी लगा है, जबकि एक बेटा रोते हुए वीडियो बना रहा है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी फौजी पिता और बेटों को समझा भी रहे हैं, जबकि कुछ महिला पुलिसकर्मी भी बेटों पर मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं.
ये भी पढ़ेंःविवाद सुलझाने आए पिता और बेटों ने SHO से की हाथापाई, चारों गिरफ्तार

इस वायरल वीडियो की सच्चाई की जानकारी जब ईटीवी भारत ने थाना क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी शिशु पाल राणा से ली तो उन्होंने बताया कि ये वीडियो दो दिन पहले वायरल किया गया है. वीडियो वायरल करके पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जबकि थाने में रिटायर्ड फौजी के बेटों द्वारा मारपीट शुरू की गई थी. मारपीट के आरोपी चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और जेल भी भेजा गया था. फिलहाल सभी जमानत पर बाहर हैं.

पुलिस ने बताई सच्चाई: इसके बाद थाना प्रभारी शिशु पाल राणा ने भी तीन वीडियो ईटीवी भारत को दिए, जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज में फौजी का बेटा किरायेदारों से थाना परिसर में लड़ाई करता नजर आ रहा है. बाकी के दो वीडियो थाने के अंदर के हैं, जिसमें फौजी पिता और उनके बेटे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी उन्हें समझाने की कोशिश भी कर रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details