उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

Uttarakhand STF action against drug smugglers उत्तराखंड एसटीएफ ने नशा तस्करी कर अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई की है. एसटीएफ ने दो नशा तस्करों की 1 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को सीज किया है.

Uttarakhand STF
उत्तराखंड एसटीएफ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 8:10 PM IST

देहरादूनः नशा तस्करों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध व्यापार से अर्जित की गई एक करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है. सभी के बैंक खातों को फ्रीज करने के साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में तीन थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं.

16 जून 2023 को एसटीएफ ने थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार में 2 आरोपियों शहजाद खान और शराफत अली को गिरफ्तार किया था. दोनों के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की थी. टीम को दोनों आरोपियों ने बताया कि नशा पदार्थों की तस्करी में काफी मुनाफा होता है. इसलिए आपस में मिलकर कुंजाग्रांट थाना विकासनगर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करते हैं.

एनडीपीएस एक्ट के मामले में धारा 68(F) के अंतर्गत फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन शुरू करते हुए स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार आरोपी सलमान और शराफत अली व उसने परिवार के बैंक खातों की डिटेल से पता चला कि आरोपी शराफत अली के खातों में अलग-अलग लोगों के द्वारा पिछले 1 सालों में लाखों रुपये जमा कराए गए. आरोपी शराफत की मां साउदा और भाई रिकाकत ने पूछताछ में बताया कि उनके नाम से भी बैंक खाते हैं, जिनमें शराफत अली लोगों से तस्करी से प्राप्त रुपए जमा करवाता था.

खातों की डिटेल खंगाली गई तो उनमें भी लाखों का लेनदेन होना पाया गया. तस्करी करने वाले आरोपी सलमान, शराफत और परिवार के द्वारा 1 करोड़ से अर्जित अवैध चल और अचल संपत्ति को सीज करते हुए सभी के बैंक खातों को फ्रीज किया गया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार के जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, सीसीटीवी कैमरों को छान रही पुलिस

12 घंटे के भीतर चोरी का डंपर बरामद: उधर हरबर्टपुर फतेहपुर ग्रांट एटनबाग निवासी राकेश जैन द्वारा थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि सुबह करीब साढ़े 4:30 के बीच उनके बैरागी वाला स्थित जैन पैट्रोल पंप से अज्ञात चोरों द्वारा उनका डंपर सख्या यूके 16सीए 2357 चोरी कर लिया गया. तहरीर के आधार पर तत्काल पुलिस द्वारा घटना के संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए एक एडवांस टीम को अज्ञात चोरों के संभावित रास्तों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर रवाना किया गया. पुलिस टीम की घेराबंदी के कारण चोरों को डंपर छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. जिसके फल स्वरुप 12 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा चोरी किए गए डंपर को नरेला दिल्ली से बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details