देहरादूनःरिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी के साथ फर्जी ट्रेजरी ऑफिसर बनकर फंड रिलीज कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को देहरादून साइबर पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. साइबर पुलिस की टीम ने पकड़े गए साइबर ठग से कई डेबिट-क्रेडिट्स कार्ड्स, बैंक पासबुक, चेक बुक और मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी पहले ट्रक चालक था.
देहरादून साइबर पुलिस के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में साइबर ठगी का एक मामला कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल में दर्ज किया गया था. इसमें रिटायर्ड स्वास्थ अधिकारी द्वारा स्वयं के साथ 10 लाख 50 हजार 400 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने के बारे में शिकायत की गई थी. रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि उनके साथ साइबर ठग द्वारा ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायरमेंट पर प्राप्त होने वाले फंड आदि की जानकारी लेकर मोबाइल पर लिंक भेजकर धोखाधड़ी से धनराशि ट्रांसफर करा ली गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर नैनीताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था.
ये भी पढ़ेंःयूपी के ड्रग्स माफिया के निशाने पर कुमाऊं के युवा, अवैध नशे का अड्डा बनता जा रहा यूएस नगर, ANTF ने दो को पकड़ा