देहरादूनःअवैध हथियार तस्कर गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ ने खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर के बाजपुर के एक घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. एसटीएफ और उधमसिंह नगर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में असलहों की तस्करी करते थे. एसटीएफ एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है.
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को उधमसिंह नगर में हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित होने सूचना काफी समय से मिल रही थी. सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को लगाया गया था. इस संबंध में मंगलवार देर रात एसटीएफ को आर्म्स डीलर के बाजपुर-काशीपुर आने की सूचना मिली. एसटीएफ ने उधमसिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर आर्म्स डीलर को ढेला पुल के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. डीलर से पूछताछ में पता चला कि बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चल रही है. इस पर एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से मकान पर दबिश दी और हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्टल, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःपुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस