मेरठ: उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाले फौजी हनीट्रैप का शिकार हो गया. फौजी इस समय यूपी के मेरठ में तैनात है. फौजी मेरठ एसएसपी के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा था. फौजी का आरोप है कि युवती ने उसे अपने जाल में फंसाकर करीब 50 लाख रुपए प्रॉपर्टी और नकदी हड़प ली है. इसके बाद भी युवती फौजी को ब्लैकमेल कर रही है.
दरअसल, ये पूरा मामला शुरू होता है फौजी की शादी को लेकर. फौजी ने मेरठ पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके मुताबिक उसने अपने पिता के कहने पर मैरिज ब्यूरो से जुड़ी एक वेबसाइट पर अपनी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वेबसाइट पर ही फौजी को एक युवती मिली, जिसने खुद को देहरादून की ही रहने वाली बताया.
पढ़ें-पत्नी को कमरे में सिपाही संग देख पति के उड़े होश, बाहर से लगा दिया ताला, जानें फिर क्या हुआ
ऐसे जाल में फंसा फौजी:फौजी के मुताबिक धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और बात दोस्ती तक पहुंच गई. दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात भी करने लगे. दोनों वीडियो कॉल पर भी एक-दूसरे से संपर्क में रहने लगे. वीडियो कॉल पर उसकी कुछ न्यूड फोटो खींची गई. आरोप है कि तभी से युवती फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रही है.