उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती बस में यूपी रोडवेज चालक को पड़ा दिल का दौरा, बस में मची चीख पुकार - crime news

UP roadways bus यूपी रोडवेज की बस देहरादून में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई. पुलिस का कहना है कि चालक को हार्ट अटैक आने से ये हादसा घटित हुआ. हादसे में चालक और एक यात्री को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:16 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत चंद्रबदनी चौक के पास यूपी रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि चलती बस में अचानक चालक की तबीयत खराब हो गई. जिस कारण बस चंद्रबदनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई और नाली में तिरछी हो गई.इस दौरान बस में 15 से 20 यात्री सवार थे,लेकिन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. एक सवारी और बस चालक को हल्की चोटें आई हैं.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.

थाना थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस को सूचना मिली कि सुबह एक रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे की सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस बल मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चलती बस में अचानक चालक को हार्ट अटैक आ गया. जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई. रोडवेज बस को ड्राइवर राहुल (40) चला रहा था, चलती बस में तबीयत खराब होने से बस रोड किनारे नाले में तिरछी हो गई.
पढ़ें-ऋषिकेश कार हादसा: गदेरे में बही होटल व्यवसायी की बेटी का शव चौथे दिन बरामद, पत्नी और बेटे की तलाश जारी

घटना के समय बस में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे, जिसमें से एक सवारी महेंद्र और बस चालक को हल्की चोटें आई हैं. दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बस देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली जा रही थी. थाना क्लेमनटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया है कि प्रथम दृष्टया में बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह कोई जनहानि नहीं हुई है. बस चालक और एक यात्री को हल्की चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details