विकासनगर: देहरादून के विकासनगर के कालसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालसी काली मंदिर के नीचे अमलावा नदी में नहाते वक्त दस साल का बच्चा नदी में बह गया. घटना की जानकारी एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचने के लिए कहा. इसके बाद घटना स्थल पर बच्चे की तलाश शुरू की गई. हालांकि, घंटों के सर्च अभियान के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है. अंधेरा होने के कारण अभियान को रोक दिया गया है. सोमवार सुबह बच्चे की तलाश में सर्च अभियान फिर से चलाया जाएगा.
विकासनगरः नदी में नहाने गया दस साल का बच्चा बहा, घंटों सर्च अभियान के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग - अमलावा नदी में बहा बच्चा
देहरादून के कालसी में अमलावा नदी में नहाते समय दस वर्षीय बालक बह गया. एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने घंटों नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है. सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 2:45 बजे स्थानीय व्यक्ति तेजेंद्र तोमर निवासी व्यासमेरी द्वारा थाना कालसी पर आकर सूचना दी कि काली मंदिर के नीचे अमलावा नदी में कुछ बच्चे नहा रहे थे, जिसमें एक बच्चा नदी में बह गया है. सूचना पर कालसी थाना पुलिस फोर्स रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंची, साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने नदी में बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन घंटों बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है. सोमवार सुबह अभियान फिर शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःरात में गाय से टकराया बाइक सवार, पानी भरे खेत में जा गिरा, सुबह तक हो गई मौत
कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया कि इस संबंध में डाकपत्थर बैराज तथा डाकपत्थर चौकी को भी सूचित कर दिया गया है. नदी में डूबे बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस द्वारा नदी किनारे पैदल सर्चिंग भी की गई है. बच्चे की पहचान 10 वर्षीय आर्यन पुत्र रवि निवासी जोहड़ी पुरानी कालसी के रूप में हुई है.