देहरादून:एसएसपी कार्यालय में समन इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर विपिन जोशी का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है. सब इंस्पेक्टर के आकस्मिक निधन पर एसएसपी अजय सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की.
लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे विपिन जोशी :बता दें कि विपिन जोशी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. जिससे उनका इलाज चंड़ीगढ़ में चल रहा था, लेकिन शनिवार देर रात विपिन की तबियत ज्यादा खराब हो गई और इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. परिजनों द्वारा विपिन जोशी का शव उनके आवास बालावाला में लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. विपिन जोशी अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.