देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की कीमती 94 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्कर महिला को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर तस्कर को जेल भेज दिया गया है. आरोपी तस्कर महिला देहरादून के जाने माने अस्पताल में नर्स के रूप में इंटर्नशिप कर रही है.
उत्तराखंड में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के 'ड्रग्स-फ्री देवभूमि-2025' अभियान के अंतर्गत एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने थाना जीआरपी देहरादून के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर से एसटीएफ ने 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में भाई ने दी दरिंदगी की हदें पार, चचेरी बहन को बनाया हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज