उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, खंगाल रही आपराधिक कुंडली - Rishikesh latest news

Smack smuggler arrested in Rishikesh ऋषिकेश में पुलिस के ने दो स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया है. साथ ही पुलिस पकड़े गए तस्करों की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 2:25 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 16.70 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक तस्करी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज की है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.

पुलिस लगातार चला रहा नशे के खिलाफ अभियान: रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बाइक पर सवार दो युवक क्षेत्र में सूखे नशे की तस्करी करने पहुंच रहे हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रायवाला थाने के निकट वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान संदिग्ध रूप से बाइक पर आ रहे हैं दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से पुलिस को स्मैक बरामद हुई. रायवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस लगातार काम कर रही है.
पढ़ें-उधमसिंह नगर पुलिस ने पकड़ा यूपी का नशा तस्कर, 60 लाख की स्मैक बरामद

तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस: इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपियों की पहचान अंदाज नाथ और फौजी नाथ निवासी डोईवाला के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 24, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details