ऋषिकेश: दीपावली की रात खुशियों के बीच दो परिवारों में मातम पसरा गया. दरअसल, ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अखंड आश्रम के सामने तीन स्कूटी की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक युवती और एक युवक की एम्स में मौत हो गई. इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दीपावली की खुशियां मातम में बदली, आपस में टकराई तीन स्कूटियां, दो की मौत, दो घायल - एम्स ऋषिकेश
Rishikesh Road Accident ऋषिकेश में सड़क हादसे में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 13, 2023, 12:39 PM IST
|Updated : Nov 13, 2023, 12:59 PM IST
आपस में टकराई स्कूटी:गौर हो कि ऋषिकेश में दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. जहां सड़क हादसे में दो की मौत हो गई.जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि रविवार की देर रात ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की दिशा में जा रही एक स्कूटी सामने से आ रहे अन्य स्कूटी से टकरा गई, जिसके बाद एक स्कूटी और टकरा गई.
पढ़ें-हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर जौरासी के पास सड़क हादसे में एक की मौत, पांच गंभीर घायल
दीपावली की खुशियां मातम में बदली:दुर्घटना में कोटद्वार निवासी आरती (20) और काले की ढाल ऋषिकेश निवासी रितिक कश्यप (22) की मौत पर ही मौत हो गई. हादसे दो अन्य घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की पड़ताल जारी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.