ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी स्थित कैंप और रिसॉर्ट में पुलिस ने अचानक छापेमारी का कार्रवाई की. इस दौरान दो कैंप संचालक पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने कैंप संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ अवैध रूप से शराब पिलाने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है.
शिवपुरी में पर्यटकों को चोरी छिपे परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार - Rishikesh crime news
Rishikesh Police Raid ऋषिकेश में पुलिस होटल और रिसॉर्ट पर शराब परोसने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए शराब परोसते हुए होटल और रिसॉर्ट संचालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उनका कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 30, 2023, 1:57 PM IST
स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत की शिवपुरी के कई कैंप और रिसॉर्ट में संचालक अवैध रूप से पर्यटकों को शराब पिला रहे हैं. शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेज दी. कैंप में अचानक पुलिस का छापा पड़ा तो संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दो रेस्टोरेंट संचालक दीपक और देवेंद्र पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिले. पुलिस ने संचालकों को फटकार लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि 25 कैंप में छापेमारी की गई है.
फिलहाल दो कैंप में पर्यटकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है. संचालकों को चेतावनी दी है कि पर्यटकों को अवैध रूप से शराब न पिलाई जाए.बताते चलें कि अधिकतर जंगल कैंपों में अवैध रूप पर्यटकों को शराब पिलाई जाती है. इसके साथ साथ कई बार शराब पीकर पर्यटकों का हुड़दंग भी देखने को मिलता है. हालांकि मुनि की रेती पुलिस के इस कार्रवाई के बाद कुछ हद तक लगाम लगने की संभावना है.