उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिवपुरी में पर्यटकों को चोरी छिपे परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार

Rishikesh Police Raid ऋषिकेश में पुलिस होटल और रिसॉर्ट पर शराब परोसने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए शराब परोसते हुए होटल और रिसॉर्ट संचालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उनका कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2023, 1:57 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी स्थित कैंप और रिसॉर्ट में पुलिस ने अचानक छापेमारी का कार्रवाई की. इस दौरान दो कैंप संचालक पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने कैंप संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ अवैध रूप से शराब पिलाने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है.

छापेमारी की कार्रवाई करती पुलिस

स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत की शिवपुरी के कई कैंप और रिसॉर्ट में संचालक अवैध रूप से पर्यटकों को शराब पिला रहे हैं. शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेज दी. कैंप में अचानक पुलिस का छापा पड़ा तो संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दो रेस्टोरेंट संचालक दीपक और देवेंद्र पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिले. पुलिस ने संचालकों को फटकार लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि 25 कैंप में छापेमारी की गई है.

शराब पीते पकड़े गए सैलानी
पढ़ें- बागेश्वर: SOG व पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ 7 तस्करों को किया गिरफ्तार

फिलहाल दो कैंप में पर्यटकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है. संचालकों को चेतावनी दी है कि पर्यटकों को अवैध रूप से शराब न पिलाई जाए.बताते चलें कि अधिकतर जंगल कैंपों में अवैध रूप पर्यटकों को शराब पिलाई जाती है. इसके साथ साथ कई बार शराब पीकर पर्यटकों का हुड़दंग भी देखने को मिलता है. हालांकि मुनि की रेती पुलिस के इस कार्रवाई के बाद कुछ हद तक लगाम लगने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details