देहरादूनः पुष्पांजलि इंफ्राटेक की परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराने वाली की रकम लेकर फरार बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है. पुलिस की जांच में कई सफेदपोश रडार पर हैं. पुलिस के मुताबिक, पुष्पांजलि के निदेशक दीपक मित्तल और राखी मित्तल के खिलाफ 8 मुकदमे फ्लैट बुक कराने वालों की शिकायत पर दर्ज किए जा चुके हैं.
जानें पूरा मामलाः दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल पर थाना डालनवाला और थाना राजपुर पर लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधड़ी से उनके पैंसे हड़पने के संबंध में 8 मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से 6 मुकदमों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. जबकि 2 मुकदमों में विवेचना चल रही है. दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ थाना राजपुर में फरार और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दोनों के ऊपर 50-50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है.
कई सफेदपोश रडार पर: विवेचना के दौरान पुलिस को दीपक मित्तल के सहस्त्रधारा हेलीपैड के आर्किड पार्क, डालनवाला क्षेत्र में एमिनेंट हाइट्स और अपस्केल लिविंग नाम से तीन अलग-अलग प्रोजेक्टों की जानकारी मिली है. इसके संबंध में पुलिस द्वारा दीपक के सहयोगियों के माध्यम से लोगों से हुए लेनदेन के संबंध में कई नए सबूत मिले हैं, जिसमें कई सफेदपोश व्यक्तियों के प्रोजेक्टों में पैसों के लेनदेन से संबंधित बैंक डिटेल पुलिस को प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ेंःसंन्यासी के साथ मारपीट करने पर होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
बता दें कि पुष्पांजलि इंफ्राटेक की देहरादून स्थित आर्किड पार्क परियोजना में 90 फ्लैट खरीदारों के 45 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इसके अलावा दो अन्य जगह से भी रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस सफेदपोश व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ले रही है. पुलिस द्वारा पूरे मामले में अपने जांच के दायरे को बढ़ाया गया है. इसमें कई सफेदपोश व्यक्तियों के नाम संदेह के घेरे में आए हैं, जो पुलिस के निशाने पर हैं.