उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!

Dehradun jewelery robbery case देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जांच में सामने आया है कि ऐसी ही डकैती पहले भी हुई थी. डकैती में बिहार के किसी गैंग के तार जुड़ रहे हैं.

robbery in dehradun
देहरादून में लूट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:28 PM IST

देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती में पुलिस को मिले अहम सुराग.

देहरादूनःउत्तराखंड राज्य स्थापना के मौके पर आज देहरादून में बड़ी डकैती की घटना को कुछ नकाबपोश डकैतों ने अंजाम दिया. राजधानी देहरादून में एक तरफ 24वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुलिस लाइन में शिरकत करते हुए संबोधित कर रही थीं. दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित राजपुर रोड पर ज्वैलर्स के शो रूम से डकैत करोड़ों की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए. वहीं, अब पुलिस को डकैती में डकैतों के बारे में कुछ अहम इनपुट मिले हैं.

राजपुर रोड स्थित के ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के खुलासे को लेकर देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया है. क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस, सीसीटीवी और घटना के संबंध में जानकारी और संदिग्धों से पूछताछ हेतु अलग-अलग 4 टीमों का गठन किया गया है.

बिहार गैंग के मिले सबूत: गठन टीमों द्वार जांच करने पर पता चला है कि ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल और दिल्ली में भी ज्वैलरी शोरूम में इस प्रकार की डकैती की घटनाएं घट चुकी हैं. जांच में पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग से पता चला है कि घटना में शामिल डकैतों का संबंध बिहार के किसी गैंग से है. एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर के साथ मिलकर गठित पुलिस टीमों के कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने:देहरादून के राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम पर सुबह-सुबह हुई करोड़ों की डकैती को 5 नकाबपोश डकैतों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि 4 मास्क लगाए डकैत हथियारों के बल पर शोरूम के अंदर घुसे, जबकि एक डकैत बाहर से नजर रख रहा था. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि डकैत शोरूम स्टाफ को डराकर ज्वैलरी लूट रहे हैं. जबकि शोरूम के गार्ड को बांधकर जमीन पर बैठा रखा है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details