उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बाइक चुराने वाले यूपी के दो युवक गिरफ्तार, मोबाइल दुकानदार ने लगाया मौत को गले - ऋषिकेश ताजा खबर

Rishikesh Bike Theft केस में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक शख्स ने अपनी दुकान में सुसाइड कर लिया. हालांकि, उसने ये कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. Rishikesh Suicide Case

Stolen Bike in Rishikesh
ऋषिकेश में बाइक चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 5:21 PM IST

ऋषिकेशःमुनि की रेती थाना क्षेत्र के ढालवाला से चुराई गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही बाइक चुराने वाले दो युवकों को भी दबोचा है. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं, एक शख्स ने अपनी दुकान में सुसाइड कर लिया.

बाइक चोर गिरफ्तार

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात ढालवाला निवासी सजी नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें सजी ने बताया था कि उसने अपने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी, जो चोरी हो गई है. शिकायत मिलते ही पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें दो युवक बाइक चुराते नजर आए.

वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर रितेश शाह ने एसएसआई योगेश पांडे और ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने गंगा वाटिका तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चोरों ने अपने नाम राहुल शर्मा निवासी नजीबाबाद और दिव्यांशु शर्मा निवासी नूरपुर बिजनौर बताया.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. बाइक वापस मिलने पर पीड़ित सजी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है. सजी ने बताया कि चंद घंटे में चोरी हुई बाइक तलाश कर पुलिस ने उनके दिल में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में 2 लोगों की हुई मौत, एक ने आत्महत्या, दूसरे का कारण जानने में जुटी पुलिस

मोबाइल दुकानदार ने किया सुसाइडःवहीं, ऋषिकेश में रेलवे रोड पर अपनी दुकान के अंदर एक मोबाइल व्यापारी ने सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक, रेलवे रोड निवासी 32 वर्षीय सौरभ खट्टर सुबह के समय अपनी मोबाइल की शॉप खोलने के लिए घर से निकला था. करीब 9:15 बजे सौरभ ने अपनी दुकान खोली, लेकिन 11 बजे के आसपास लोगों ने सौरभ की दुकान का शटर बंद देखा. काफी देर तक शटर न खुलने पर लोगों ने सौरभ के मोबाइल पर कई बार कॉल की, लेकिन बात नहीं हो सकी.

वहीं, अनहोनी की आशंका के चलते लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दुकान का शटर खुद ही खोल दिया. शटर खुलने पर लोगों के होश उड़ गए. सौरभ दुकान के अंदर अचेत पड़ा हुआ था. लोगों ने आनन-फानन में उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details