ऋषिकेशःपुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसके तहत पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा है. इनके कब्जे से ऋषिकेश से चोरी हुए दो टेंपो (विक्रम) और एक बाइक बरामद की है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.
वाहन के साथ तीन चोर गिरफ्तार ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 25 सितंबर की रात को शास्त्री नगर और भैरव कॉलोनी में खड़े दो टेंपो चोरी हो गए थे. जबकि, वीरभद्र क्षेत्र से एक बाइक भी 26 सितंबर की रात को चोरी हो गई थी. तीनों मामलों में शिकायत आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई. साथ ही चोरों की धरपकड़ शुरू की.
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईडीपीएल गोल चक्कर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान अजीत राजभर, चंद्रशेखर और मनीष निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःदो हाईटेक वाहन चोर गिरफ्तार, लॉक सिक्योरिटी को चुटकियों में करते थे अनलॉक
आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की टेंपो और बाइक भी बरामद कर ली गई है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
बता दें कि ऋषिकेश में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. बीते एक महीने के भीतर ऋषिकेश और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से ज्यादातर चोरियां हो चुकी हैं. चोर कई घरों के ताले तोड़ कर बेशकीमती आभूषण उड़ा चुके हैं. जबकि, कई वाहन चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं. जिससे पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.