उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोना चोरी कांड: 250 होटल गेस्ट हाउस खंगाले, तब जाकर दिल्ली में पकड़े गए 13 लाख के सोना चोर

gold theft धामावाला बाजार में बीती 19 अगस्त को हुई 13 लाख रुपए की सोने की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि सुनार के यहां करने वाला कारीगर ही निकला. कारीगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मुंबई भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे उसके साथी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 5:28 PM IST

देहरादून: बीते दिनों धामावाला बाजार में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई सोने की लूट का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सुनार के यहां से 230 ग्राम सोना चुराया था, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 13 लाख की चोरी का सोना भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सुनार के यहां काम करने वाला कारीगर ही इस खेल का मास्टर मांइड निकला, जो अपने साथी के साथ मुंबई भागने की फिराक में था.

19 अगस्त का मामला: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि धामावाला बाजार में अजय वर्मा की सुनार की दुकान है. उसने पुलिस को बताया था कि 19 अगस्त को सुबह जब वो दुकान पर पहुंचा तो उनका कारीगर सोमनाथ अधिकारी वहां मौजूद नहीं था. इसके बाद अजय वर्मा ने अपना सामान चेक किया तो सोमनाथ को दिया हुआ 230 ग्राम सोना भी गायब था, ये सब देख सोमनाथ के होश उड़ गए थे.
पढ़ें-उधमसिंह नगर में नकली नोट छापकर यूपी में करते थे सप्लाई, सितारंगज से सरगना गिरफ्तार

मोबाइल नंबर की सीडीआर से मिला अहम सुराग: पुलिस के मुताबिक अजय वर्मा ने जब सोमनाथ को फोन किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था. इसके बाद अजय वर्मा ने सोमनाथ के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी. मामले की जांच और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने सोमनाथ के मोबाइल नंबर की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाली तो सामने आया कि वो मुंबई के कुछ नंबरों पर लगातार बात कर रहा था. वहीं आरोपी ने 19 अगस्त को अपना मोबाइल निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली पर बंद कर दिया था.

पुलिस ने खंगाले 250 से ज्यादा होटल और धर्मशालाएं: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. पुलिस टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास करीब 250 होटलों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों को चेक किया. इस दौरान मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सूची को भी देखा गया.

मुंबई भागने की फिराक में था आरोपी: इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सोमनाथ अपने एक साथी के साथ मुंबई भागने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस सोमनाथ तक पहुंची. पुलिस ने बताया कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली से ही पुलिस ने सोमनाथ निवासी जिला हुगली कोलकाता पश्चिम बंगाल और उनके साथ दिवाकर पाल निवासी जिला हुगली कोलकाता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-दो दोस्तों ने मिलकर किया किशोरी से रेप, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

रास्ते दिखाने वाले दोस्त को दिया 30 ग्राम सोना: आरोपियों से चुराया हुआ करीब 200 ग्राम सोना बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में सोमनाथ ने अपने एक अन्य साथी राजीव सामन्तो के बारे में भी बताया. राजीव सामन्तो भी अजय वर्मा की दुकान पर काम करता है, जिसे पुलिस ने राजा रोड देहरादून से गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 30 ग्राम सोना बरामद हुआ.

आर्थिक तंगी के चलते हुए उठाया ये कदम:एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी सोमनाथ अधिकारी मार्च 2023 से अजय वर्मा के यहां पर सोने की कारीगरी का काम कर रहा है. अजय वर्मा आभूषण तैयार करने के लिए सोमनाथ को 200 से 250 ग्राम देता था. पुलिस के मुताबिक सोमनाथ अधिकारी के घर में आर्थिक तंगी चल रही थी, जिस कारण उसने अजय वर्मा के 20 ग्राम सोने पर हाथ साफ कर दिया और उसे बेचकर कुछ पैसा अपने घर भेजा था.

आरोपी भी पहले भी कर चुका था सोने पर हाथ साफ:पुलिस का कहना है कि इस बात की खबर अजय वर्मा को लग गई थी. इसीलिए वो उससे अपना 20 ग्राम सोना वापस मांग रहा था, लेकिन वो इस स्थिति में नहीं था कि अजय वर्मा को सोना लौटा सके. सोमनाथ ने ये बात अपने साथ राजीव सामन्तो को बतायी.
पढ़ें-पुष्पांजलि बिल्डर दीपक का वीडियो वायरल, पार्टनर पर लगाया धोखा देकर फंसाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

साथी कारीगर ने दिया आइडिया: इस पर राजीव सामन्तो ने सोमनाथ को आइडिया दिया कि जो सोना अजय वर्मा ने उसे दिया वो उसे लेकर भाग जाए. राजीव सामन्तो ने ही सोमनाथ से कहा था कि वो भागकर अपने घर न जाए और चोरी के बाद अपना मोबाइल भी बंद कर दे. इस योजना में साथ देने के लिये राजीव सामन्तो ने 30 ग्राम सोना लिया था.

पुलिस ने बताया कि राजीव सामन्तो के बताए रास्ते पर चलकर सोमनाथ, अजय वर्मा का सोना लेकर फरार हो गया. सोमनाथ की योजना अपने दोस्त दिवाकर पाल के साथ मुंबई जाने की थी, जो सोने की कारीगरी का काम करता है. हालांकि दोनों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details