ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 8.50 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक बेचकर कमाए गए 10 हजार रुपए भी पुलिस ने जब्त किए हैं. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.
ऋषिकेश में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास - Smack smuggler arrested
Smack Smuggler Arrested ऋषिकेश में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पकड़ गए तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार को मुखबिर ने सूचना दी की चंद्रेश्वर नगर में एक युवक नशीला पदार्थ सप्लाई करने के लिए पहुंच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस चंद्रेश्वर नगर पहुंची. जिसके बाद युवक को पुलिस ने तलाशी के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि स्मैक की बरामदगी होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम रघुनंदन बताया.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक व एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे तस्करी
फिलहाल रघुनंदन न्यू त्रिवेणी कॉलोनी में किराए पर रहता है. मूलरूप से रघुनंदन बलिया बिहार का रहने वाला है. पुलिस रघुनंदन के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. स्मैक कहां से खरीद कर लाई गई थी और कहां कहां बेची जानी थी, इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने कहा कि क्षेत्र में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी को भी नशे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा.पुलिस अभी तक कई तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है.