उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूडे़ में मिली महिला की लाश का खुलासा, स्वीपर के साथ पी थी शराब, रेप के प्रयास का विरोध करने पर हत्या, फिर दुष्कर्म - रेप का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून के पॉश इलाके में मिली महिला लाश की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपी ने शराब के नशे में पहले महिला के सिर पर वार किया और महिला के बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया. आखिर में जब महिला की मौत हो गई थी, तो उसकी लाश कूड़े में फेंक दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 9:23 PM IST

कूडे़ में मिली महिला की लाश का खुलासा

देहरादून:डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के हाथीबड़कला क्षेत्र में बीते सोमवार 31 जुलाई को कूड़े में मिली महिला की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जिस व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया था, वो ही हत्यारोपी निकला. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रेप के बाद महिला की हत्या कर उसका शव कूड़ेदान में फेंक दिया था. महिला की शिनाख्त यूपी के बिजनौर निवासी के रूप में हुई है.

महिला के सिर पर किए कई वार: पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश है, जो देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश नशे की हालत में महिला को अपने कमरे में ले गया और वहां पर उसके साथ रेप का प्रयास किया. जब महिला ने आरोपी का विरोध किया तो उसने पीड़िता का सिर तीन से चार बार दीवार पर मारा.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने किया मामले का खुलासा.
पढ़ें- जहां से दिन रात गुजरते हैं मंत्री-अधिकारी, वहां अपराधी पुलिस पर भारी! VIP इलाके में महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

सफाई कर्मचारियों ने देखी थी सबसे पहले लाश: पुलिस ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने 31 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना दी थी कि सेन्टिरियो मॉल के नजदीक कूड़े में महिला का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मामले के खुलासे के लिए देहरादून एसएसपी के निर्देश पर कई टीमों को गठन किया गया था.

अक्सर घर से बिना बताए चली जाती थी महिला:मृतका की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की फोटो शेयर की है, जिसके बाद महिला के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. महिला मूल रूप से यूपी की रहने वाली है, जो फिलहाल देहरादून में ही रहती थी. महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो अक्सर बिना बताए घर से चली जाया करती थी.

सीसीटीवी से आया आरोपी पकड़ में: वहीं, पुलिस की एक टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें एक व्यक्ति महिला को घसीटते हुए सड़क की दूसरी साइड ले जा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करनी शुरू की.
पढ़ें-प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति के किए पांच टुकड़े, बोरे में भरकर नहर में फेंकी लाश

पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी का नाम राजेश है, जो सुलभ शौचालय का कर्मचारी है और सुलभ शौचालय के बगल में बने कच्चे मकान में रहता है. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्हें देखकर घबरा गया.

आरोपी ने कबूला गुनाह: पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर खरोंच के काफी निशान भी थे, जिनके बारे में उसने बताया कि झाड़ियों से उसके शरीर पर खरोंचे आयी हैं. हालांकि जब पुलिस ने आरोपी के कमरे की तलाशी ली तो वहां दीवारों पर खून के निशान भी मिले. इसके अलावा आरोपी के लोअर और कंबल पर भी खून लगा हुआ था. पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वो टूट गया और उसने सारी सच्चाई पुलिस के सामने बता दी.

शराब के ठेके पर मिली थी महिला: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी 30 जुलाई को रेलवे स्टेशन के पास ठेके के बाहर शराब पी रहा था. तभी वो महिला उसे वहां पर मिली थी. महिला भी शराब पी रही थी. वहीं पर दोनों की बातचीत हुई. इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ कमरे पर ले आया.
पढ़ें-हल्द्वानीः घर के बाथरूम में मिली सड़ी-गली लाश, पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट का इंतजार

कमरे में बैठकर दोनों ने पी थी शराब: पुलिस के मुताबिक कमरे पर दोनों ने फिर एक साथ बैठकर शराब पी. नशे में ही आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश, लेकिन महिला ने इसका विरोध किया. महिला ने को काट भी दिया था, जिसके बाद आरोपी को बहुत गुस्सा आ गया और नशे में होने के कारण महिला के सिर को 3-4 बार दीवार पर मारा और कमरे में रखे छोटे एलपीजी सिलेंडर से महिला के सिर और चेहरे पर वार किये, जिससे वह बेहोश हो गयी थी.

बेहोशी की हालत में किया था रेप: पुलिस के अनुसार आरोपी ने बेहोशी की हालत में ही महिला के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि जब आरोपी की नशा उतरा तो उसने देखा कि महिला की मौत हो चुकी है. इसके बाद आरोपी ने महिला की मौत को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे रख दिया था.

Last Updated : Aug 1, 2023, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details