ऋषिकेश: टिहरी के मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ढालवाला की लापता 22 वर्षीय युवती का अधजला शव मिलने के बाद युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी को युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि मौके पर मिले सबूत के आधार पर माना जा रहा है कि युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की है.
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने लापता युवती के मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रेमी का मोबाइल भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. सीओ अस्मिता ममगाईं ने बताया कि पुलिस मामले में अपनी जांच लगातार आगे बढ़ा रही है. पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है, जिससे कि केस में उठ रहे सवालों के जवाब पुलिस आसानी से दे सके.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश के जंगलों में मिली युवती की जली हुई लाश, इलाके में मचा हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाये नमूने