देहरादूनः नगर कोतवाली पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी कर 200 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. साथ ही 6 जीवित पशुओं को बरामद कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि, फरार तीन आरोपियों की तलाश पुलिस की ओर से जारी है. उधर, लक्सर में गोकशी के मामले में फरार एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है.
दरअसल, एसएसपी अजय सिंह को देहरादून में कुछ स्थानों पर अवैध रूप से मांस बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर एसएसपी ने तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके तहत आज टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी में स्थित एक दुकान में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
वहीं, मौके पर 200 किलो कटे हुए मांस और 6 जीवित पशु मिले. पुलिस की टीम ने मौके से चार आरोपियों अब्दुला, बिलाल, अजीम और अली कुरैशी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से मांस काटने वाले औजार बरामद हुए. नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया है कि दुकान आवेश कुरैशी और सुल्तान नाम के व्यक्ति का है. उनके कहने पर ही चारों ने पिछले एक हफ्ते से यहां पर मांस काटने का धंधा शुरू किया.
ये भी पढ़ेंःलक्सर में गोकशी मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, BA की छात्रा का अपहरण