विकासनगर:देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के अंर्तगत गांव डूमेट में बुजुर्ग की हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हुए 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान की कमान अपने हाथ में ली थी. चारों आरोपियों में से मुख्य आरोपी पर लूट, डकैती, हत्या सहित अलग-अलग आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक मुकदमे अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं.
घटना के मुताबिक, 25 नवंबर को निर्मल सिंह तोमर निवासी गांव डुमेट, थाना विकासनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाशों द्वारा उनके पिता की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि गोलीकांड में एक शख्स घायल है. सूचना मिलने के बाद विकासनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. जांच में पता चला कि 25 नवंबर को हरियाणा नंबर की गाड़ी में तीन व्यक्तियों की मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला से जमीन के स्वामित्व को लेकर बहस हुई थी. इस दौरान मृतक भगेल सिंह अपने पुत्र निर्मल और गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. अपने आप को ग्रामीणों से घिरता देख व्यक्तियों द्वारा मौके पर ग्रामीणों पर फायर कर दिया, जिसमें भगेल सिंह की मौत हो गई और एक शख्स अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्कूटी लूटकर फरार: इस दौरान गांव के लोगों ने तीनों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तीनों मौके पर अपनी कार छोड़कर मौके से कुछ दूरी पर एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी लूटकर फरार हो गए. घटना के संबंध में मृतक के बेटे निर्मल सिंह द्वारा कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संघन चेकिंग शुरू की गई. कोतवाली विकासनगर में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरों को चेक कर सर्विलांस के माध्यम से भी आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई गई.