उत्तराखंड

uttarakhand

विकासनगर गोलीकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पांचवें की तलाश जारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 10:09 PM IST

Vikasnagar shooting incident revealed विकासनगर गोलीकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोलीकांड में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. हत्याकांड में शामिल पांचवां आरोपी अभी भी फरार है.

Bhagel Singh murder case exposed
भगेल सिंह हत्याकांड का खुलासा

विकासनगर गोलीकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार.

विकासनगर:देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के अंर्तगत गांव डूमेट में बुजुर्ग की हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हुए 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान की कमान अपने हाथ में ली थी. चारों आरोपियों में से मुख्य आरोपी पर लूट, डकैती, हत्या सहित अलग-अलग आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक मुकदमे अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं.

घटना के मुताबिक, 25 नवंबर को निर्मल सिंह तोमर निवासी गांव डुमेट, थाना विकासनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाशों द्वारा उनके पिता की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि गोलीकांड में एक शख्स घायल है. सूचना मिलने के बाद विकासनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. जांच में पता चला कि 25 नवंबर को हरियाणा नंबर की गाड़ी में तीन व्यक्तियों की मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला से जमीन के स्वामित्व को लेकर बहस हुई थी. इस दौरान मृतक भगेल सिंह अपने पुत्र निर्मल और गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. अपने आप को ग्रामीणों से घिरता देख व्यक्तियों द्वारा मौके पर ग्रामीणों पर फायर कर दिया, जिसमें भगेल सिंह की मौत हो गई और एक शख्स अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्कूटी लूटकर फरार: इस दौरान गांव के लोगों ने तीनों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तीनों मौके पर अपनी कार छोड़कर मौके से कुछ दूरी पर एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी लूटकर फरार हो गए. घटना के संबंध में मृतक के बेटे निर्मल सिंह द्वारा कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संघन चेकिंग शुरू की गई. कोतवाली विकासनगर में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरों को चेक कर सर्विलांस के माध्यम से भी आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई गई.

आईटी पार्क से गिरफ्तार: विकासनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपी 24 वर्षीय शुभम निवासी मेरठ और 28 वर्षीय पुनीत निवासी मेरठ को रायपुर पुलिस की मदद से आईटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई पिस्टल भी बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपियों द्वारा रोहित और राहुल निवासी कालसी के कहने पर जमीन देखने की बात कही गई. जिस पर पुलिस ने रोहित और राहुल को जीवनगढ़ शिव ट्रैडर्स के सामने आम बाग के पास से गिरफ्तार किया. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नीटू निवासी बिजोपुरा मुजफ्फरनगर फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली, बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल

आरोपी शुभम द्वारा बताया गया कि वह और उसका साथी पुनीत पानीपत, हरियाणा में शराब के ठेके में काम करते हैं. पुनीत उसे अपने एक साथी नीटू निवासी मुजफ्फरनगर से मिलाने 24 नवंबर को अपनी कार से मुजफ्फरनगर ले गया. वहां से वे तीनों विकासनगर आए. नीटू ने उन्हें बताया कि उसके रिश्तेदार राहुल की विकासनगर क्षेत्र में डूमेट बाड़वाला में जमीन है. जिसके सौदे की बात उससे चल रही है. विकासनगर में नीटू द्वारा उन्हें राहुल से मिलाया गया. जिसके बाद वह सभी डूमेंट बाड़वाला में राहुल की जमीन देखने मौके पर गए.

पुनीत के खिलाफ भी कई मुकदमे: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विनीत ने ही अपने पिस्टल से फायर किया. आरोपी पुनीत के खिलाफ दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में लूट, डकैती, हत्या सहित अलग-अलग आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही रोहित और राहुल आपस में रिश्तेदार हैं. ये सभी महिला को जमीन विवाद बताकर डरा धमकाकर रुपये या जमीन हड़पना चाहते थे. कोई जमीनी विवाद नहीं था.

Last Updated : Nov 26, 2023, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details