उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायवाला में पुलिस ने 58 किलो गांजा पकड़ा, महिला समेत पांच तस्करों को किया गिरफ्तार - रायवाला लेटेस्ट न्यूज

police arrested five smugglers In Raiwala देहरादून जिले के रायवाला में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां 58 किलो गांजा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक महिला है. आरोपी ये माल यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से लाए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 6:07 PM IST

ऋषिकेश: देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने जो अभियान छेड़ रखा है, उसमें देहरादून जिले की रायवाला थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रायवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला समेत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस को करीब 58 किलो गांजा बरामद हुआ है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार 20 दिसंबर सुबह ही मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और रायवाला में वाहनों की चेकिंग शुरू की.
पढ़ें-लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर हरिद्वार की तरफ से आती हुई बिना नंबर की कार पर पड़ी, जो पुलिस को कुछ संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब कार चालक को रूकने का इशारा किया तो वो घबरा गया और कार को रोकने के बचाए विपरीत दिशा में भगाने लगा. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पीछा कर कार सवार सभी लोगों को दबोच लिया.

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब 58 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपियों की पहचान दीपक कुमार, सुनील आर्य, इस्तकार, रियाज और पूजा देवी के रूप में हुई है. सभी आरोपी जिला हरिद्वार के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर से दस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीद कर लाए हैं. यह गांजा वह ऋषिकेश, मुनिकीरेती और रायवाला क्षेत्र में युवाओं को महंगे दाम पर बेचकर मोटी कमाई करते हैं.
पढ़ें-देहरादून में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

आरोपियों ने गांजा मुजफ्फरनगर के आमिर नाम के युवक से खरीद कर लाने का जुर्म भी कबूल किया है. आमिर अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है. सूत्रों की माने तो न्यू ईयर के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते है, जो इस तरह के नशे की मांग करते है, उसी वजह से इतनी बड़ी मात्रा में गांजा ऋषिकेश लाया जा रहा है, लेकिन पुलिस की चौकसी ने तस्करों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details