देहरादून: एसएसपी के अल्टीमेटम के बाद थाना रायपुर क्षेत्र अंर्तगत आने वाले सोमनाथ नगर के पास चाकू की नोक पर हुई लूट का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया है. थाना रायपुर पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को माल के साथ डीएल मार्ग पुल के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 20 सितंबर की शाम सोमनाथ नगर के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू की नोक पर सुहैल निवासी आजाद नगर कॉलोनी के साथ पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पर्स में 4800 रुपये नकद थे. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.
टीम द्वारा घटनास्थल के कैमरों को चेक किया गया, तो घटना में एक सफेद रंग की स्कूटी का प्रयोग होना पता चला. स्कूटी की जानकारी लेने पर पता चला कि स्कूटी प्रियंका निवासी ऋषिनगर के नाम पर पंजीकृत है. मामले में एक आरोपी की पहचान प्रियंका के भाई आशु के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी आशु को ऋषिनगर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथी रोहित और सौरभ के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.