विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए डंपर मामले में पुलिस ने हरियाणा के मुरथल टोल प्लाजा से डंपर बरामद कर लिया है. साथ ही अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में अन्य राज्यों में भी वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
सीसीटीवी कैमरों से खुले चोरी के राज:थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि बीती शुक्रवार की रात कंट्रोल रूम के माध्यम से सहसपुर पुलिस को चौकी धर्मा वाला क्षेत्र से डंपर चोरी होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज की. खुलासे के लिए एसओजी देहात को भी लगाया गया. साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए. जिस आधार पर पता चला कि पावंटा से होते हुए डंपर अंबाला और फिर हरियाणा ले जाया गया है. जिस पर पुलिस टीम ने पीछा शुरू किया और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को डंपर समेत गिरफ्तार कर लिया.