मसूरीःपुलिस ने युवती का पहले रेप फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती का आरोप था कि आरोपी युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था. जिससे वो बेहोश हो गई. इसी बीच युवक ने उसकी अस्मत लूट ली. युवक पर गर्भपात कराने का भी आरोप है. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक, बीती 26 जुलाई को एक युवती ने मसूरी कोतवाली में एक शिकायत पत्र दिया था. जिसमें युवती ने आरोप लगाते हुए बताया था कि आरोपी युवक ने होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया. जिससे वो बेहोश हो गई. बेहोशी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया. इतना ही नहीं उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली.
युवती का आरोप था कि युवक इस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही गर्भपात भी करवाया. ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी युवक राहुल कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/377/312/384 के तहत मुकदमा दर्ज किया. साथ ही मामले में एसआई भावना को जांच अधिकारी नियुक्त किया.
ये भी पढ़ेंःशाहबाज ने अमित राणा बनकर शादीशुदा महिला को फंसाया, कई बार किया रेप, बस कर दी ये एक गलती
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की ओर से मामले में आरोपी की गिरफ्तारी और विवेचना के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए. जिसके बाद सीओ मसूरी ने आरोपी राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. गठित टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी.
वहीं, मसूरी पुलिस ने आज आरोपी राहुल कुमार को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जिसे देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी में एसआई भावना, कांस्टेबल अमित रावत और कांस्टेबल प्रदीप गिरी ने अहम भूमिका निभाई.