देहरादूनःथाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत आज स्कूटी और बाइक की टक्कर में नाबालिक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के विदेश से परिजनों के आने पर शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी तरफ थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत राजेश्वर नगर कॉलोनी में रह रही प्राइवेट बैंक में कार्यरत महिला ने आत्महत्या कर ली. थाना राजपुर पुलिस द्वारा शव की पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
सरस्वतीपुरम नथुवावाला ढाग निवासी 15 वर्षीय शिवांग सिंह अपने घर से अपने दोस्त के साथ स्कूटी से गूलर घाटी रोड की तरफ जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक द्वारा उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी गई. घटना में शिवांग गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वार पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल शिवांग को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन शिवांग की उपचार के दौरान मौत हो गई.