उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 2 लोगों की हुई मौत, एक ने आत्महत्या, दूसरे का कारण जानने में जुटी पुलिस

Two people died in Dehradun रायपुर क्षेत्र में आज अलग-अलग जगहों पर एक व्यक्ति और एक नाबालिग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नाबालिग युवक शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ था. जिससे उसने आत्महत्या कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2023, 10:17 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र अंर्तगत आज अलग-अलग जगहों पर एक व्यक्ति और एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है. दोनों मामलों में परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. जिसके बाद दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. अब पुलिस दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

पहले मामले में थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली की कंडोली गांव के एक घर में एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को 34 वर्षीय विक्रम सिंह खत्री का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला. घटनास्थल की जांच करने के बाद जब परिजनों से पूछताछ की गई, तो जानकारी मिली कि विक्रम सिंह शनिवार की रात खाना खाकर कमरे में जाकर सो गया था. आज सुबह जब दोपहर तक वह नहीं उठा, तो परिजनों ने छत में जाकर देखा, तो विक्रम सिंह का शव कमरे में पड़ा था.

ये भी पढ़ें:टौंस नदी पर बनी ट्रॉली की रस्सी टूटने से हादसा, एक महिला की मौत

दूसरे मामले में थाना रायपुर पुलिस को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि 17 वर्षीय रौनक निवासी ऋषिनगर को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. शव को परिजन बिना आवश्यक कार्रवाई के अपने साथ ले गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस रौनक के घर पहुंची. परिजनों से पूछताछ की, तभी पता चला कि रौनक शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ था. जिससे उसने आत्महत्या कर ली है. रौनक के शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए दून अस्पताल की मोर्चरी के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार को होगी.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहा, चपेट में आये 2 नेपाली मजदूर, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details